Kerala Flood : लोग लड़ रहे थे मौत से जंग, K. Raju Germany में मना रहे थे जश्न | वनइंडिया हिंदी

2018-08-20 103

Forest minister K Raju's an untimely visit to Germany when his state is battling the worst floods in close to a century may cost forest minister K. Raju his cabinet post. His party, the CPI, is likely to withdraw him from the ministry after his tour sparked off an outrage in the state.

केरल में बाढ़ से तबाही मची हुई थी तब राज्य सरकार में मंत्री के. राजू जर्मनी में ओनम का जश्न मना रहे थे. इसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है. केरल इस समय सदी की सबसे बड़ी तबाही का सामना कर रहा है. लेकिन केरल सरकार में मंत्री के. राजू 15 अगस्त को जर्मनी में ओनम का जश्न मनाने गए हुए थे. के. राजू सीपीआई के सदस्य हैं, बताया जा रहा है कि मंत्री के इस फैसले पर मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष ने गहरी नाराजगी व्यक्त की थी. जिसके बाद उन्हें वापस बुलाया गया. सीपीआई केरल के प्रदेश अध्यक्ष कन्नम राजेंद्रम का कहना है कि मंत्री का व्यवहार बर्दाश्त करने लायक नहीं था. पार्टी मंत्री पर कड़ा एक्शन ले सकती है.

Videos similaires